MP कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस बनाएगी सरकार 

 

New Delhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी दिल्ली में दूसरे दिन भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है। यहां मध्य प्रदेश के हर विधानसभा सीट को लेकर चर्चा हो रही है। अभी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी रहेगी। हम सभी सीटों पर टिकट के दावेदारों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। अभी किसी का टिकट फाइनल नहीं किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुरजेवाला ने कहा कि इतना तो तय है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की बौखलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते कुछ दिनों में अनेक योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं लेकिन मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकारने का मन बना लिया है।