सीएम साय से सांसद एवं कवर्धा राजपरिवार की रानी कृति देवी ने की मुलाकात
Updated: Aug 24, 2024, 16:17 IST
संवाददाता- आर्यन चौधरी
CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में त्रिपुरा राज्य के त्रिपुरा-पूर्व लोकसभा क्षेत्र की सांसद एवं कवर्धा राजपरिवार की रानी कृति देवी ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उनके पति कवर्धा राजपरिवार के राजा एवं पूर्व विधायक योगेश्वरराज सिंह भी मौजूद थे।