CG News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
Jul 29, 2024, 11:57 IST
संवाददाता आर्यन चौधरी
Raipur: छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. Weather Department ने आज की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ निचले बादल से ज़मीन तक बिजली गिरने की संभावना है.
बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरागढ़, छुईखदान,गंडई, मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कांकेर जिले में मध्यम बारिश होने की संभावना है.