CG News: प्रतापपुर में कर्मा महोत्सव में कल शामिल होंगे सीएम साय, विधायक शकुंतला ने स्थल का किया निरीक्षण
संवाददाता- आर्यन चौधरी
Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड में 14 अक्टूबर को आयोजित कर्मा महोत्सव समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमन की तैयारी का जायजा लेने प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते ग्राम सिलोटा परसवार पहुचीं और तैयारियों का जायजा लिया।
इस सम्बन्ध में प्रेसवार्ता कर आयोजन की रूपरेखा को बताते हुए शकुंतला पोर्ते ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री साय कर्मा महोत्सव में शामिल होने आ रहे हैं जिनका इंतजार क्षेत्र की जनता बेसब्री से कर रही हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका प्रतापपुर में पहला आगमन हो रहा है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां की जनता को कुछ ना कुछ सौगात जरूर देंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सूरजपुर जिले में महीने में यह दूसरा दौरा है वही कार्यक्रम स्थल पर जिले के सभी अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।