Chhattisgarh: अमित शाह ने की विष्णुदेव सरकार की तारीफ, सीएम साय ने जताया अभारा

 

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है, इसके तहत अब तक कई नक्सलियों को मार गिराया गया है, वहीं कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा कई नक्सलियों ने तो आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सलवाद के खिलाफ इस लड़ाई के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की पीठ थपथपाई है। साथ ही सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से सिर्फ साढ़े चार महीने के भीतर 112 नक्सली मारे गए हैं। यह राज्य सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में हासिल हुई अभूतपूर्व सफलता है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका आभार जताया है। सीएम विष्णुदेव साय ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह के इस विश्वास के लिए वह आभारी है। साथ ही कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन के साथ उनकी सरकार नक्सल की समस्या के स्थायी समाधान की तरफ आगे बढ़ रही हैं। इस मामले में यकीनन ही डबल इंजन की सरकार को बेहतरीन सफलता मिली है।