बिहार के समस्तीपुर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, जमकर हुई फायरिंग, इलाके में दहशत
Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेरी पंचायत में सरपंच सुनील कुमार राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जहां मंगलवार की देर रात आपसी रंजिश में 2 पक्षों के बीच खूब बवाल हुआ. दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर मारपीट तो हुई ही लेकिन, ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई. घटना में सरपंच की गोली लगने से मौत हो गई तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सरपंच की पहचान बिशनपुर बेरी पंचायत के सुनील कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस झड़प में आरोपी पक्ष का एक युवक भी मारपीट में जख्मी हुआ है, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह विवाद किस कारण शुरू हुआ और इसमें कितने लोग शामिल थे। समस्तीपुर पुलिस, एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में मामले की गहन जांच की जार रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
समस्तीपुर पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जमा किए हैं, जिसमें गोली के खोखे शामिल हैं। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच तेज की गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है, लेकिन सटीक वजह का पता लगाने के लिए गवाहों से पूछताछ और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। इस बीच इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, जख्मी आरोपी को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया है. इधर, पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल और सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए हैं. वहीं, घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिती बन गई है.