Bihar: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान घायल हुए हवलदार सुनील कुमार सिंह हुए शहीद, राज्य सरकार देगी सम्मान राशि
Jun 8, 2025, 09:32 IST
Buxar: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान घायल हुए बिहार के वीर सपूत हवलदार सुनील कुमार सिंह की शहादत पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद समाचार पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए कहा कि हवलदार सुनील कुमार सिंह की वीरता और बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकेगा।
मुख्यमंत्री कुमार ने लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान घायल हुए बिहार के बक्सर जिले के सेना के हवलदार सुनील कुमार सिंह जी के शहीद होने पर मर्माहत हूं। उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।”