Bihar News: बेगूसराय में दर्दनाक हत्याकांड पत्नी को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा हड़कंप
Feb 11, 2025, 16:56 IST
Begusarai: बिहार के बेगूसराय जिले में अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नागदह की है. बता दें की सुबह-सुबह युवक अपनी पत्नी को नागदा स्थित सरकारी विद्यालय में छोड़ अपने घर को आ रहे थे. इस बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.
बदमाशों ने युवक को 4 गोली मारी. घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में मातम छा गया. मृतक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बागी गांव निवासी विद्यानंद महतो के रूप में हुई है. फिलहाल घटना की खबर सुनते ही लोहिया नगर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है. मृतक का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीणों की पहल से लाया गया है.