Bihar News: तेजस्वी यादव के काफिले की एक एस्कॉर्ट गाड़ी पूर्णिया में हुई हादसे का शिकार 

 

Bihar: बिहार के पूर्णिया में तेजस्वी यादव की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना सोमवार की देर रात की है। इस हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

जब की अन्य 6 जवान घायल हो गए। वहीं बल्कि अनियंत्रित होकर एस्कॉर्ट गाड़ी डिवाइडर को पार कर गई और दूसरे लेन में सामने से आ रही लाल रंग की होंडा सिटी कार से जा टकराई. इसके चलते कार में सवार पांच अन्य लोग भी घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि ये हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 131 ए पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग पर एक विवाह भवन के समीप हुआ है। जन विश्वास यात्रा के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का काफिला पूर्णिया के बेलौरी से गुजर रहा था। इस काफिले में यह स्काउट गाड़ी भी शामिल थी। गाड़ी पूर्णिया कटिहार फोरलेन सड़क पर रॉन्ग साइड में चली गई। जिस कारण कटिहार की तरफ से आ रही एक लाल रंग की सिविलियन कार से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें यह बड़ा हादसा हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा भी जीएमसीएच पहुंचे। एसपी ने घायलों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने इस पूरे हादसे पर खेद जताया है। एसपी उपेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद होंडा सिटी कार का एयर बैग खुल गया जिसकी वजह से उसमें सवार सभी की जान बच सकी।