Bahraich News: गोंडा बहराइच मार्ग पर जांच के दौरान एफएसटी और पुलिस टीम ने पकड़ी 2.48 लाख की नकदी, किया सीज
Bahraich News: गोंडा बहराइच मार्ग पर बुधवार को जांच के दौरान पुलिस और एफएसटी टीम ने वाहन से 2.48 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। बरामद नकदी के कागजात न दिखाने पर उसे जब्त कर सीज कर दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आदर्श आचार संहिता के क्रम में एफएसटी टीम व पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में मजिस्ट्रेट अजय कुमार सिंह उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी सहित गठित टीम द्वारा बुधवार को इकौना- पयागपुर मार्ग पर बिलोरवा के पास बैरियर लगाकर की जा रही चेकिंग के दौरान मारुति डिजायर वाहन संख्या UP32MA4915 वाहन स्वामी मसूद आलम पुत्र रसूल बख्श नईमी निवासी थाना इकौना जिला श्रावस्ती व चालक रिजवान सिद्दीकी पुत्र मन्नू निवासी इकौना जनपद श्रावस्ती के पास से ₹2,48,680/- नगद बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि बरामद राशि को सीज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। कागज दिखाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।