Bihar Weather: मानसून की पहली बारिश से भीगा पटना 

 

पटना में मॉनसून की पहली बारिश शनिवार की रात को हुई. पटना के अलावा आसपास के क्षेत्रों में शाम को तेज हवा के साथ हुई मॉनसूनी फुहार से लोगों को तेज गर्मी से काफी राहत मिली.

इस दौरान पटना में 9.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा. आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि बिहार में शनिवार को जो भी बारिश हुई, वह अरब सागर से बने मॉनसून के सिस्टम से हुई है. बंगाल की खाड़ी से आया परंपरागत मॉनसून सिस्टम अभी पश्चिमी चंपारण से लेकर बांका तक सक्रिय है.

झमाझम बारिश के लिए इंतजार

बंगाल की खाड़ी का मॉनसून सिस्टम की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. हालांकि अभी यह शक्तिशाली नहीं है. लिहाजा नियमित झमाझम बारिश के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. - आशीष कुमार, वरिष्ठ मौसम विज्ञानी, आइएमडी.