T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ बाहर!

 

T20 World Cup 2024: क्रिकेट फैंस बेसब्री से आईपीएल 2024 का इंतजार कर रहे हैं। ये लीग टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए काफी अहम रहने वाली है। लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम का एक तेज गेंदबाज इस बड़े टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गया है। 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही मैदान से दूर हैं। टखने की सर्जरी से उबर रहे मोहम्मद शमी की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपडेट दिया है कि गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप जून में खेला जाना है। ऐसे में मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।