T20 WC 2024: रोहित शर्मा और जय शाह ने लॉन्च की नई जर्सी, नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, देखें Video

 

Team India T20 World Cup 2024 Jersey Launch: जून में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी का आधिकारिक रुप से अनावरण हो गया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नई जर्सी लॉन्च की है। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। इसमें टीम इंडिया की नई प्रेक्टिस किट भी नजर आ रही है जो कि सफेद कलर की है और साथ में काली धारियां मौजूद हैं।

नई जर्सी आधिकारिक तौर पर एडिडास द्वारा 6 मई को लॉन्च की गई थी। जर्सी को 7 मई से एडिडास स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया था। एडिडास ने नई जर्सी को टैगलाइन "वन जर्सी। वन नेशन" के साथ पेश किया था। इस जर्सी की एडिडास के स्टोर पर कीमत 6 हजार रुपए हैं। 

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान