NZ Vs AFG: अफगानिस्तान को मिली पहली सफलता, कॉन्वे आउट

 

NZ Vs AFG: मौजूदा विजेता इंग्लैंड को मात देकर वनडे वर्ल्ड कप-2023 में बड़ा उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना बुधवार को न्यूजीलैंड से है. ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है.

इस मैदान की पिच स्पिनरों की मददगार है और ऐसे में अफगानिस्तान राशिद खान और मुजीब उर रहमान के दम पर अगर एक और उलटफेर कर दे तो हैरानी नहीं होगी. अफगानिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला.

न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. टॉम लैथम टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

मुजीब उर रहमान ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दे दिया है. उन्होंने डेवन कॉन्वे को आउट कर दिया. सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू हुए. कॉन्वे ने 20 रन बनाए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

अफगानिस्तान: हसमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह जाजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम, डार्ली मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मार्क हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.