India vs New Zealand: टीम इंडिया और जीत के बीच दीवार बने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र, 4 साल बाद भारत में ड्रॉ हुआ टेस्ट
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया था. कीवी टीम 165 रन पर 9 विकेट खोकर इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही. न्यूजीलैंड टीम के लिए ये ड्रॉ किसी जीत से कम नहीं है, क्योंकि खेल के पांचवें दिन चाय के बाद जिस तरह से उसके विकेट गिरे, उससे उसकी हार तय लग रही थी. लेकिन रचिन रवींद्र क्रीज पर डटे रहे और 91 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए. रवींद्र ने अंतिम विकेट के लिए एजाज पटेल के साथ 52 गेंदों में 14 रनों की साझेदारी की.
भारत के लिए ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए. भारत ने पहली पारी में 345 जबकि दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 295 रन बनाए थे. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 49 रन की बढ़त मिली थी. सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा.
कीवी टीम ने अंतिम दिन अच्छी शुरुआत की. पहले सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके. टॉम लाथम और विलियम सोमरविल ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े. उमेश यादव ने लंच के बाद सोमरविल को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. सोमरविल ने 110 गेंद पर 36 रन बनाए और 5 चौके जड़े. आर अश्विन ने लॉथम को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई.
टॉम लाथम ने 146 गेंद का सामना किया. उन्होंने 52 रन बनाए और 3 चौके जड़े. चाय पहले रवींद्र जडेजा ने रॉस टेलर (2) को एलबीडब्ल्यू कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. अंतिम सेशन में पहले केन विलियमसन को जडेजा ने और हेनरी निकल्स को अक्षर पटेल ने आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. यहीं से मैच टीम इंडिया के पक्ष में आ गया था.
4 साल भारत में ड्रॉ हुआ टेस्ट मैच
भारत में 4 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है. इससे पहले 2017 में दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था.