Indore News: इंदौर में खेला जाएगा भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाला वनडे मैच
Ind-Aus ODI: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि विश्व कप की मेजबानी ना मिलने की वजह से निराश इंदौर में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला जाने वाला है। यह मैच 24 सितंबर के दिन इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।
खास बात यह है कि इस मैच के लिए पहली बार अफगानिस्तान की टीम मध्यप्रदेश में कोई मैच खेलेगी। आपको बता दे, जनवरी में टी20 का मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मेजबान का चयन किया जा चूका है। ये मैच हैदराबाद, विशाखापट्टनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेला जगा।
गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में पिच को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। इतना ही नहीं पिच को 3 माइनस पॉइंट भी दिए गए थे। जिसके बाद इंदौर काफी ज्यादा निराश था। इस पॉइंट्स को प्लस में बदलने के लिए कई प्रयास किए गए। अब सिर्फ 1 ही माइनस पॉइंट है।