IND vs ENG, 4th Test, Day 3: रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने जड़ा पहला अर्धशतक, इंग्लैंड की बढ़त 88 रन से नीचे
Feb 25, 2024, 11:01 IST
IND vs ENG, 4th Test, Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट का आज तीसरा दिन है. पहले 2 दिनों के खेल में इंग्लैंड फ्रंटफुट पर दिखा है. तीसरे दिन वो अ्पने कदम और भी मजबूती के साथ जमाने की कोशिश करेगा. इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे.
ध्रुव जुरेल ने टेस्ट में जड़ा अपना पहला अर्धशतक इसी के साथ इंग्लैंड की बढ़त भी 88 रन से कम की हो गई है. भारत को पहली पारी में 8वां झटका लग चुका है. रांची टेस्ट में भारत का ये 8वां विकेट कुलदीप यादव के तौर पर गिरा, जो 28 रन बनाकर आउट हुए.