IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, कहा- हम 450 बनाएंगे, भारत 65 रनो पर होगा ऑलआउट

 

New Delhi: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

लेकिन कहीं ना कहीं टीम इंडिया का पलड़ा यहां भारी है. क्योंकि भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल मार्श का कहना कुछ और है. मिचेल मार्श ने कहा है कि भारत 65 पर ऑल आउट हो जाएगी.

फाइनल मुकाबले को लेकर बात करते हुए मिचेल मार्श ने कहा ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में नहीं हारेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 450 रन बनाकर 2 विकेट गंवाएगी. वहीं, भारत की टीम 65 रन पर ही ऑल आउट हो जाएगी." मिचेल मार्श ने जब यह बयान दिया तो हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी. क्योंकि इस विश्व कप में अब तक किसी ने भारत को 100 के अंदर भी कभी आउट नहीं किया है. 

साल 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल में टक्कर हुई थी. तब कंगारू टीम ने कप्तान रिकी पोंटिंग की धमाकेदार नाबाद 140 रन की पारी की बदौलत 2 विकेट पर 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम 234 रन पर ही ढेर हो गई थी. इस तरह भारत फाइनल मुकाबला जीतने से चूक गया था.

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया : ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.