DC vs GT Dream11 Prediction: मैच से पहले जानें दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की 'ड्रीम XI'
New Delhi: IPL 2023 में आज मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है. ये इस सीजन का 7वां मैच होगा, जो कि शाम साढ़े 7 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2023 में गुजरात और दिल्ली दोनों का ये दूसरा मैच है, वहीं आपस में पहली भिड़ंत है. गुजरात ने अपना पहला मैच जीत लिया था वहीं दिल्ली को खाता खुलने का इंतजार है. दिल्ली को उसके पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रन से हराया था.
वहीं गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए अपने अभियान की शुरुआत की है. IPL इतिहास में ये दोनों टीमें अब तक एक बार भिड़ीं हैं, जिसमें गुजरात ने दिल्ली को हराया है. जहां तक अरुण जेटली स्टेडियम के पिच की बात है तो वो थोड़ी धीमी जान पड़ती है.
ऐसे में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. आउटफील्ड तेज हैं और बल्लेबाजों के लिए अच्छी बात ये है कि बाउंड्रीज भी छोटी है. सामने की बाउंड्री 60 मीटर की है जबकि स्क्वॉयर बाउंड्री 56 मीटर लंबी है. इस मैदान पर जो पहली इनिंग का औसत स्कोर है वो 145 रन का है. जबकि चेज करने वाली टीम ने 60 फीसद मुकाबले जीते हैं दिल्ली और गुजरात की संभावित प्लेइंग XI
संभावित प्लेइंग XI दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, राइली रुसो, मिचेल मार्श, सरफराज खान ( विकेटकीपर), रोवमन पावेल, अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, मुकेश कुमार, अमन खान
संभावित प्लेइंग XI गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जॉसुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, साईं सुदर्शन
DC vs GT Dream11 Prediction: ड्रीम इलेवन के लिए सुझाव अब अगर आप ड्रीम इलेवन की टीम बना रहे हैं उसके लिए इन खिलाड़ियों के नामों में चुनाव कर सकते हैं. कीपर- ऋद्धिमान साहा बल्लेबाज- शुभमन गिल, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, साईं सुदर्शन ऑलराउंडर्स- मिचेल मार्श (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल गेंदबाज- राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ.