CSK vs KKR, IPL 2024: केकेआर ने पहली गेंद पर गंवाया विकेट, तुषार देशपांडे ने सॉल्ट को किया चलता
CSK vs KKR: आईपीएल 2024 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच से पहले सीएसके टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।
सीएसके ने पिछले अपने दोनों मैचों में हार का सामना किया है, जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने लगातार तीनों मैचों में जीत दर्ज की है।
केकेआर की टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर है, जबकि सीएसके की टीम अंक तालिका पर चौथे पायदान पर हैं। अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो चेन्नई और केकेआर के बीच आईपीएल में कुल 28 बार भिंड़त हुई, जिसमें सीएसके ने 18 मैच में जीत हासिल की, जबकि 10 मैच में केकेआर को जीत मिली।
CSK vs KKR: सीएसके और केकेआर की प्लेइंग-11
सीएसके- ऋतुराजगायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाणा
केकेआर- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगक्रिश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती