BAN vs NED: नीदरलैंड्स ने जीता टॉस चुनी पहले बल्लेबाजी, देखे दोनों टीमों की प्लेइंग 11
BAN vs NED: नीदरलैंड्स क्रिेकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 में उम्मीद से बेहतर खेल दिखाया है. ये टीम साउथ अफ्रीका को हरा चुकी है. अब इस टीम के सामने शनिवार को है बांग्लादेश की टीम जिसका ये टूर्नामेंट अच्छा नहीं जा रहा है.
ये दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं और दोनों की कोशिश जीत हासिल करने की है. पॉइंट्स टेबल में बेशक नीदरलैंड्स की टीम आखिरी स्थान पर हो लेकिन ये टीम बांग्लादेश को हरा एक और उलटफेर करने का दम रखती है. उसका एक कारण ये भी है कि आठवें नंबर पर मौजूद बांग्लादेश अभी तक बेहतर खेल नहीं दिखा पाई है.
नेदरलैंड्स ने 2 बदलाव किए हैं. रोल्फ वान डर मेरवे की जगह शरीज आए हैं. तेजा की जगह वेस्ली बारेसी आए हैं. बांग्लादेश ने भी 2 बदलाव किए है. नसुम अहमद और हसन महमूद की जगह तस्कीन अहमद और मेहदी हसन आए हैं.
नेदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ दाउद, विक्रमजीत सिंह, वेस्ली वारेसी, कोलिन एकरमैन, बास डे लीड, सायब्रांड एजेलब्रेच्ट, लोगान वान बीक, शाहिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वान मेकरन
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन, नजमुल हसन शांतो, मुश्फीकुर रहीम, महामुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन एहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम