हरारे में लहराया हिंदुस्तानी तिरंगा, भारतीय टीम ने शान से मनाया आजादी का जश्न
15 अगस्त यानी भारत की स्वतंत्रता का दिन. वो दिन जब भारत ने आजाद हवा में पहली बार सांस ली. 15 अगस्त 1947 को मिली स्वतंत्रता के 75 साल पूरे हो चुके हैं और पूरा देश इसे उत्सव की तरह मना रहा है.
भारत और भारत से बाहर दुनियाभर में जहां भी हिंदुस्तानी मौजूद हैं, उन्होंने तिरंगे के साथ देश की आजादी के इन शानदार 75 सालों का जश्न मनाया. ऐसे में टीम इंडिया
कैसे पीछे रह सकती थी. जिम्बाब्वे में मौजूद टीम इंडिया ने भी तिरंगा लहराकर स्वतंत्रता के इस उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
हरारे में लहराया हिंदुस्तानी तिरंगा
भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है. हालांकि, मौजूदा टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम नहीं है, लेकिन केएल राहुल, शिखर धवन जैसे दिग्गज इस टीम का हिस्सा हैं. मैदान में टीम इंडिया अपना जलवा 18 अगस्त से ही दिखा पाएगी. ऐसे में उससे पहले टीम ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. हरारे में मौजूद भारतीय टीम ने अपने होटल के बाहर तिरंगा लहराया और राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में हिस्सा लिया.
रोहित-कोहली ने भी मनाया जश्न
टीम इंडिया के कई सीनियर और पूर्व खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने अंदाज में आजादी का जश्न मनाया. कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तिरंगा फहराकर अपने तरीके से देश को शुभकामनाएं दीं.
विदेशी खिलाड़ी भी पीछे नहीं
भारत से खास संबंध रखने वाले कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी देश को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. आईपीएल के कारण कई विदेशी खिलाड़ियों और भारतीय फैंस के बीच की दूरियां काफी कम हो गई हैं और इसमें ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार डेविड वॉर्नर खास हैं, जो अक्सर भारतीय उत्सवों पर अपनी खुशी का इजहार करने से नहीं चूकते. वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से देश को बधाई दी.
वहीं इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन ने एक बार फिर हिंदी में ट्वीट कर भारतवासियों को शुभकामनाएं दीं.