भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया, अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत
मेलबर्न। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज में अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया अपने ग्रुप की टॉपर बन गई है। अब 10 नवंबर को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। यह मैच एडिलेड में खेला जाना है। टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से दो कदम ही दूर है।
सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल-
- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
- भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)
सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये टीमें
- ग्रुप-1: न्यूजीलैंड, इंग्लैंड
- ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। 20 ओवर में पांच विकेट खोकर भारत ने 186 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलता मिली। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 25 बॉल में 61 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा। इस दौरान उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े। वहीं, केएल राहुल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल में 51 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट शॉन विलियम्स ने लिए।
4:40 PM : जिम्बाब्वे का स्कोर 106/8
16 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 106/8 है। हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आर. अश्विन को 1-1 सफलता मिली। वहीं, मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके हैं।
4:15PM : जिम्बाब्वे की आधी टीम आउट
टीम इंडिया का जलवा जारी है और जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 36 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है।
- पहला विकेट- 1-0, 0.1 ओवर
- दूसरा विकेट- 2-2, 1.4 ओवर
- तीसरा विकेट- 3-28, 5.6 ओवर
- चौथा विकेट- 4-31, 6.4 ओवर
- पांचवां विकेट- 5-36, 7.3 ओवर
टीम इंडिया के बॉलर्स ने जिम्बाब्वे पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भुवनेश्वर कुमार के बाद अब अर्शदीप सिंह ने जिम्बाब्वे को झटका दिया है। रेगिस चकाबवा बिना खाता खोले हुए आउट हो गए हैं और जिम्बाब्वे का स्कोर 1.4 ओवर में 2/2 हो गया है।
3:10 PM : भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 187 रनों का टारगेट
20 ओवर में पांच विकेट खोकर भारत ने 186 रन बनाए और जिम्बाब्वे को 187 रनों का टारगेट दिया है। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 25 बॉल में 61 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा। वहीं, केएल राहुल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल में 51 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा विकेट दो विकेट शॉन विलियम्स ने लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी।