IND vs ENG: पहली पारी में भारत 416 रन पर आलआउट, ब्रॉड ने एक ही ओवर में लुटाए 35 रन
Jul 2, 2022, 18:37 IST
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 416 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की शुरुआत काफी खराब रही। शुरुआती झटके के बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।
ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 146 रन बनाएं वहीं रविंद्र जडेजा ने भी शानदार शतक जड़ा। जडेजा जब क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 98 था और आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। उन्होंने ऋषभ पंत का बखूबी साथ दिया और उनके आउट होने के बाद खुद मोर्चा संभाला और अंत में 194 गेंदों पर 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली। ब्रॉड का 84 वां ओवर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ, इस ओवर में ब्रॉड ने 35 रन लुटाए। बुमराह ने 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं मैटी ने दो विकेट झटके।
ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 146 रन बनाएं वहीं रविंद्र जडेजा ने भी शानदार शतक जड़ा। जडेजा जब क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 98 था और आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। उन्होंने ऋषभ पंत का बखूबी साथ दिया और उनके आउट होने के बाद खुद मोर्चा संभाला और अंत में 194 गेंदों पर 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली। ब्रॉड का 84 वां ओवर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ, इस ओवर में ब्रॉड ने 35 रन लुटाए। बुमराह ने 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं मैटी ने दो विकेट झटके।