माह सावन का सोमवार छोटी काशी में आस्था का सैलाब

 

छोटी काशी मंडी में सावन माह के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों का खूब सैलाब रहा। शहर में खीर के भंडारे का आयोजन भी किया गया। वहीं मंडी के प्राचीन एकादश रुद्र मंदिर मंडी में ओम नम: शिवाय का जाप के साथ अखंड जाप जारी है। सैकड़ों भक्त मंदिर में हाजिरी भरकर शिव भोले का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। सोमवार को भक्त सुबह से ही मंदिरों में पहुंच गए थे और क्रमवार भोले नाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

।इसके अलावा एकादश रूद्र मंदिर में अखंड जोत की परंपरा लगातार 43 वर्षों से चली आ रही है। एकादश रूद्र मंदिर के पुजारी स्वामी सत सुंदरम ने बताया कि एकादश रूद्र मंदिर में यह परंपरा लगातार 43 वर्षों से चली आ रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर में हर सोमवार को खीर का भंडारे के अलावा लंगर भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में एक महीने तक हर मंगलवार को मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन होगा। 15 अगस्त को मंदिर में पूर्णाहुति डाली जाएगी। इस दिन ओम नम: शिवाय अखंड जाप के पूर्ण होने पर मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय है माना जाता है कि सावन महीने में भगवान भोलेनाथ अति प्रसन्न रहते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।