महाराष्ट्र के कोल्हापुर में NIA ने 3 युवकों को लिया हिरासत में
Aug 14, 2023, 20:10 IST
Kolhapur: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने सोमवार को महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी और हुपारी शहर में 3 स्थानों पर छापे मारे तथा स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर संदेह के आधार पर 3 युवकों को हिरासत में लिया।
उन्होंने छापे के दौरान आतंकवादियों के साथ संबंध और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। एनआईए की यह दूसरी छापेमारी थी। इससे पहले एनआईए ने सुभाष नगर इलाके में छापेमारी कर आतंकवादी संगठन से संबंध रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया था।