सिसोदिया की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक ढंग से चुनी सरकारों की आवाज दबाने का प्रयास: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

 

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी गिरफ्तारी लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारों की आवाज दबाने की केंद्र सरकार की एक और ‘‘शर्मनाक कोशिश’’ है।

सोरेन ने ट्वीट किया कि सिसोदिया की गिरफ्तारी ‘‘बहुत निराशाजनक’’ है। सोरेन ने कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई ऐसी सरकारों की आवाज दबाने की केंद्र की भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार की एक और शर्मनाक कोशिश है जो वास्तव में आम लोगों, विशेषकर दबे-कुचलों के लिए कड़ी मेहनत से काम कर रही हैं।’’