छत्तीसगढ़ में प्रियंका के स्वागत में बिछाईं गुलाब की पंखुडिय़ां, 2 KM  तक बिछाए फूल

 

रायपुर: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वढेरा पार्टी के तीन दिवसीय 85वें महाधिवेशन में शामिल होने शनिवार को छत्तीसगढ़ के नया रायपुर पहुंचीं। इस दौरान प्रियंका का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट के सामने की सडक़ पर कालीन की तरह गुलाब की पंखुडिय़ों की मोटी परत बिछा दी गई। प्रियंका गांधी के स्वागत में लगभग दो किमी तक सडक़ को सजाने के लिए छह हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया गया। फूलों की कालीन के दोनों तरफ रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान पहने लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम और पार्टी के अन्य नेताओं ने प्रियंका गांधी वढेरा का स्वागत किया।

कांग्रेस नेत्री सुबह करीब 8:30 बजे स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंची थीं। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया और झंडे लहराए और उनके समर्थन में नारे भी लगे। प्रियंका गांधी हवाईअड्डे से सीएम बघेल के साथ एक कार में निकलीं। उनके साथ दूसरे नेताओं के वाहनों का लंबा काफिला भी था। इस दौरान शहर में जगह जगह खड़े समर्थकों का श्रीमति गांधी ने अभिवादन किया। पिछली सीट पर बैठे सीएम बघेल ने भी समर्थकों का हाथ हिलाकर उत्साहद्र्धन किया। खास बात यह है कि एयरपोर्ट से करीब दो किमी तक सडक़ पर गुलाब की मोटी परत तो बिछी ही हुई थी, साथ ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के दौरान पार्टी समर्थकों ने प्रियंका गांधी वढेरा पर गुलाब के फूल भी बरसाए।