सेवानिवृत अग्निवीरों को CISF और BSF में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण
नई दिल्ली। विपक्ष की अग्निवीर योजना को रद्द किये जाने की मांग के बीच सरकार ने कहा है कि सेवा निवृत अग्निवीरों के लिए केन्द्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल ( सीआईएसएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सिपाहियों के 10- 10 प्रतिशत पद आरक्षित किये जायेंगे ,साथ ही उन्हेंं शारीरिक जांच और उम्र में भी छूट दी जायेगी।
सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह और बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि बल ने सेवानिवृत अग्निवीरों की भर्ती के संबंध में सभी तैयारी पूरी कर ली है।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत अग्निवीरों के लिए बल में सिपाहियों के 10- 10 प्रतिशत पद आरक्षित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को शारीरिक परीक्षण में कुछ छूट दी जायेगी, साथ ही उन्हें आयु में भी छूट दी जायेगी। पहले बैच के अग्निवीरों को पांच वर्ष की और इसके बाद के बैच को उम्र में तीन वर्ष की छूट दी जायेगी। उन्होंने कहा कि दोनों बल यह सुनिश्चित करेंगे कि सेवानिवृत अग्निवीरों को भर्ती में इन छूट का अधिक से अधिक लाभ मिले।