PM नरेन्द्र मोदी आज करेंगे महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर सालभर चलने बाले कार्यक्रम का उद्घाटन

 

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 11 बजे इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में समाज सुधारक एवं आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोहों का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक 12 फरवरी, 1824 को जन्मे महर्षि दयानंद सरस्वती ने अपने समय की सामाजिक असमानता से निपटने के लिए आर्य समाज की स्थापना की थी। आर्य समाज ने सामाजिक सुधारों और शिक्षा पर जोर देकर देश की सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागृति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने कहा है कि सरकार समाज सुधारकों और महत्वपूर्ण हस्तियों, विशेष रूप से उन लोगों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके योगदान को अभी तक अखिल भारतीय स्तर पर उपयुक्त श्रेय नहीं दिया गया है।