आज कर्नाटक के दौरे पर PM मोदी, बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का करेंगे उद्घाटन

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक के एक दिन के दौरे रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री तुमकुरु में HAL द्वारा बनाई गई एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री को देश को समर्पित करेंगे।

अपने कर्नाटक दौरे के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने रविवार को ने ट्वीट कर कहा ‘मैं कल (6 फरवरी को) कर्नाटक में रहूंगा। बेंगलुरु पहुंचने पर मैं इंडिया एनर्जी वीक 2023 में भाग लूंगा। इसके बाद मैं प्रमुख विकास कार्यों का शुभारंभ करने और विभिन्न परियोजनाओं की नींव रखने के लिए तुमकुरु जाऊंगा।’

दरअसल आज से आठ फरवरी तक बेंगलुरु में तीन दिवसीय इंडिया एनर्जी वीक 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद भारत के ऊर्जा ढांचे की बढ़ती ताकत को एनर्जी ट्रांजिशन पावरहाउस के तौर पर विकसित करना और दिखाना है। इसमें 30 हजार से अधिक प्रतिनिधि, करीब एक हजार प्रदर्शक और 500 वक्ता आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की जाएगी।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री पेट्रोलियम में एथेनॉल मिश्रण उत्तरोत्तर बढ़ाने के लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत ई-20 ईंधन को आरंभ करेंगे। पीएमओ के मुताबिक कर्नाटक के इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी हरित ईंधन के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत कुछ वर्दियों का अनावरण करेंगे जो प्लास्टिक की पुरानी बोतलों के पुनर्चक्रण से तैयार सामग्री से बनायी जा रही है