आकृति आर्ट फाउंडेशन की अंतर्राष्ट्रीय समूह कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ
मुंबई, 9 दिसम्बर। कला, साहित्य और संस्कृति की प्रतिनिधि संस्था आकृति आर्ट फाउंडेशन और प्रमुख कॉर्पोरेट कम्पनी ऑलस्टेट ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय समूह कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ सोमवार, 8 जनवरी, 2024 की शाम नरीमन पॉइंट, मुंबई स्थित ऑलस्टेट समूह की कॉर्पोरेट प्रदर्शनी दीर्घा में एक गरिमापूर्ण समारोह में हुआ। प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक और आकृति आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक मनमोहन जायसवाल ने बताया कि इस समूह कला प्रदर्शनी में तीन देशों के 37 बड़े कलाकारों ने अपनी 100 से ज़्यादा कलाकृतियों को प्रदर्शित किया है, जिनमें विविध माननीय अनुभूतियों एवं सृष्टि के विभिन्न पहलुओं को बेहद प्रभावशाली शैलियों में अभिव्यक्त किया गया है।
कि आकृति आर्ट फाउंडेशन के फाउंडर मनमोहन जायसवाल हैं, जो पिछले 12 सालों से मुंबई में इस तरह की कला प्रदर्शनियों का आयोजन करते आ रहे हैं, जिन्हें लोग दूर दराज से देखने आते हैं। जायसवाल की कला प्रदर्शनी में हमेशा भारतीय प्रसिद्ध, स्थापित और अर्ध-स्थापित कलाकारों के साथ-साथ नवोदित कलाकारों की कलाकृतियों को भी प्रदर्शित किया जाता है। उन्होंने सभी कला प्रेमियों से अनुरोध किया है कि अगर आप उत्कृष्ट कला प्रदर्शनी को देखने और अनुभव करने के शौक़ीन हैं, तो मुंबई में चल रही इस अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी को देखने के लिए अवश्य अपनी विज़िट सुनिश्चित करें।