भारत में Twitter डाउन डेस्कटॉप और ऐप यूजर्स को आ रही दिक्कत

 

दुनिया के बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर में रविवार को दिक्कत आ गई। भारत में ट्वीटर के डेस्कटॉप और ऐप यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

डेटा उपलब्ध ना होने पर बड़ी संख्या में लोगों ने कंपनी को रिपोर्ट की है।

रविवार शाम 6:45 मिनट से ट्वीटर डाउन हुआ। 15 मिनट के भीतर इसको लेकर हजारों लोगों रिपोर्ट की। बता दें कि ट्वीटर डाउन के चलते लोंगों को डेटा डाउनलोड करने से लेकर लॉगिन तक की समस्या आई। हालांकि सोशल मीडिया प्लेफार्म के मोबाइल वर्जन में ऐसी समस्या नहीं देखी गई।

भारत में वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर शाम 7 बजे तक 1,747 लोगों ने ट्विटर में आ रही दिक्कत को लेकर शिकायत की। इससे पहले भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में दिक्कतें आईं थीं। जुलाई में ट्विटर की सेवाएं ठप हुई थीं। उस वक्त ट्विटर एक्सेस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

रविवार को भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में दिक्कत आई। इससे पहले शनिवार को गूगल की ईमेल सर्विस GMail  की सेवा भी कुछ देर के प्रभावित हुई थी। इससे पहले इसी साल फरवरी में एक सप्ताह के भीतर दो बार ट्विटर ठप हुआ था। कई यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी।