Petrol Diesel Rate: 25 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल, जानें कितना हुए रेट

 

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम बढ़े हुए हैं। लेकिन इसका असर भारत पर नहीं पड़ रहा है। लेकिन थोक यूजर्स  को बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने थोक यूजर्स के लिए डीजल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में 40 प्रतिशत के उछाल के बाद यह कदम उठाया गया है। हालांकि, पेट्रोल पंप पर रिटेल यूजर्स के लिए रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। 

दिल्ली में थोक यूजर्स के लिए डीजल का दाम 115 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, पेट्रोल पंपों पर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में दाम बढ़कर 122.05 हो गया है। इस महीने पेट्रोल पंपों की बिक्री में 20 प्रतिशत का उछाल आया है। रिकॉर्ड 136 दिन से ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

बता दें कि रेलवे, डिफेंस, पावर प्लांट जैसे थोक कस्टमर्स में शामिल हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने चार नवंबर, 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। दुनियाभर में तेल और ईंधन के दाम में काफी तेजी देखने को मिली है। 

कोरोना के बाद तेल की खपत में बढ़ोतरी हुई है।  ईंधन की बिक्री में इस महीने इजाफा हुआ है। इसकी वजह ये है कि बस ऑपरेटर्स और मॉल्स जैसे बल्क यूजर्स ऑयल कंपनियों से सीधे तेल खरीदने के बजाय पेट्रोल पंप से फ्यूल खरीद रहे हैं।