Russia and Ukraine के युद्ध का कब होगा अंत राष्ट्रपति वोलोदिमीर ने दिया ये जवाब

 

यूक्रेन रूस का युद्ध कब रुकेगा. इसका जवाब किसी को नहीं मालूम है. इसे लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की  ने कहा कि कोई नहीं जानता कि उनके देश में युद्ध (रूसीऔर यूक्रेनी) कितने समय तक चलेगा लेकिन यूक्रेनी सेना रूसी सैनिकों का पूर्वी यूक्रेन में मुकाबला कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

जेलेंस्की ने अपने वीडियो में कहा कि उन्हें डोनबास क्षेत्र में रूसी सैनिकों को रोकने के लिए लड़ रहे, यूक्रेन को अपने रक्षकों पर गर्व है. उन्होंने कहा, 'याद रखें कि मई की शुरुआत में उन्होंने डोनबास पर कब्जा करने की किस तरह से उम्मीद की थी.'

108 दिन हो गए युद्ध शुरू हुए

उन्होंने कहा कि यह युद्ध का 108 वें दिन पहुंच चुका है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने में विफल रहने के बाद रूस ने बड़े पैमाने पर रूसी-भाषी डोनबास के भागों के अलावा देश के दक्षिणी तट पर कब्जा करने पर ध्यान केंद्रित किया. जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध का अभी कोई अंत दिखाई नहीं दे रहा है. यूक्रेन को अपनी रक्षा करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए.