श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच प्रदर्शनकारियों का हिंसक प्रदर्शन

 

पिछले कई महीनों से आर्थिक संकट झेल रहे श्रीलंका के लोगों का सब्र आखिरकार शनिवार को टूट गया। राष्ट्रपति राजपक्षे का इस्तीफा मांग रहे प्रदर्शनकारियों ने बीते दिन पड़ोसी मुल्क को हिंसा का अड्डा बना दिया।

लोगों का गुस्सा इतना भयानक था कि राष्ट्रपति को अपना ही आवास छोड़कर भागना पड़ा। जिसके बाद लोगों ने उनके आवास पर कब्जा कर लिया। कई लोग उनके कमरे में भी घुस गए और तोड़फोड़ करते दिखे। लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा यहां तक भी ठंडा नहीं हुआ और उन्होंने पीएम के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद पीएम रानिल विक्रमसिंघे को इस्तीफे की पेशकश तक करनी पड़ी। इन सबके बीच श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता भी देखी जा रही है। अब पीएम ने सर्वदलीए सरकार की पेशकश की है