PM नरेंद्र मोदी से मिले भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, अहम मुद्दों पर चर्चा

 
नई दिल्ली: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने बुधवार को अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई। इससे पहले वह विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा से भी मिले थे। वह बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मिले। इससे पहले भूटान ने मंगलवार को इंटरनेशनल सोलर एलायंस फ्रेमवर्क समझौते पर भी हस्ताक्षर किए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत में भूटान के राजदूत मेजर जनरल वेस्तप नामग्याल ने सचिव ईआर दम्मू रवि को समझौते के कागज सौंप दिए हैं। इस दौरान इंटरनेशनल सोलर अलाएंस के डीजी भी मौजूद थे। भारत और भूटान के बीच सबसे अहम समझौता मैत्रा एवं सहयोग का है। इसे दोनों देशों के बीच 1949 में किया गया था। इसका मकसद दोनों देशों के बीच शांति स्थापना और एक-दूसरे के मुद्दों में दखल ना देना है। इस समझौते को 2007 में फिर से किया गया था।