हेल्थ टिप्स: मूंगफली के रोजाना सेवन से फेफड़ों को मजबूती मिलती है.

 

ठंडा मौसम चल रहा है, ऐसे में गरमा गरमा गर्म मूंगफली का खा कर आप सेहत ठीक रख सकते है. हमारी सेहत के लिए मूंगफली बेहद उपयोगी होती है. स​र्दी के मौसम में अगर ये खाई जाये तो सेहत को कई फायदे मिलेंगे.

वैसे भी अभी ठंडा का मौसम चल रहा है. ऐसे में आप मूंगफली का सेवन करें. इससे आपकी सेहत ठीक रहेगी. मूंगफली स्वाद के साथ स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है.

मूंगफली में वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक हैं. मूंगफली में आयरन, कैल्शियम, विटामिन-ई, जिंक पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं. इसके सेवन से आप कई रोगों से बच सकते हैं. चलिए जानते है मूंगफली के सेहत राज के बारे में… अगर आप मूंगफली का सेवन करेंगे तो इससे कोलेस्ट्रॉल सही रहेगा. इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाए जाते हैं.

ये बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाती है. अगर आप नियमित रूप से मूंगफली खाते हैं, तो दिल की बीमारी से बच सकते हैं. मूंगफली का सेवन करेंगे तो इससे सर्दी और जुकाम से राहत मिलेगी. इसमें सर्दी और जुकाम से राहत दिलाने में कारगर है. ये शरीर को अंदर से गर्म रखती है. मूंगफली के रोजाना सेवन से फेफड़ों को मजबूती मिलती है.

ठंडे मौसम में सर्दी और खांसी, जुकाम से बचना चाहते हैं, तो नियमित रूप से मूंगफली खा सकते हैं. मूंगफली का सेवन करेंगे तो इससे त्वचा सही रहेगी. मूंगफली में मौजूद फैटी एसिड त्वचा रोगों से बचाने में मदद करता है. इसमें फाइबर भी पाया जाता है, जो शरीर के विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालने में सहायक है. जिससे आप हेल्दी स्किन पा सकते हैं.