सोनाक्षी सिन्हा की सीरीज 'दहाड़' इस दिन होगी रिलीज

 

टाइगर बेबी फिल्म्स के आधिकारिक हैंडल ने एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, "केवल एक शक्तिशाली गर्जना ही सच्चाई को उजागर कर सकती है। #DahaadOnPrime, New Series, 12 मई"

सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया, सोहम शाह, विजय वर्मा, योगी सिंहा, संघमित्रा हितैषी, रत्नाबली भट्टाचार्जी, निर्मल चिरानियन, विजय कुमार डोगरा, अभिषेक भालेराव और वारिस अहमद जैदी नजर आएंगे हैं।

यह सीरीज की कहानी सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी (सोनाक्षी सिन्हा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक असामान्य मामले में फंस जाती है, जहां राजस्थान के एक छोटे से शहर में महिलाएं रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती हैं, लेकिन किसी को भी आश्चर्य नहीं होता है। चीजे एक अप्रत्याशित मोड़ ले लेती हैं जब भाटी को इन सभी मामलों में समानता दिखाई देती हैं और पता चलता हैं, की कोई प्लान बना कर इन औरतो को मार रहा हैं।