हास्य के जादूगर कवि हरीश शर्मा ने ली मुंबई में अंतिम सांस
देश के जाने माने हास्य कवि व पूर्व डिप्टी जेलर कवि हरीश शर्मा 'यमदूत' के निधन से काव्य जगत में शोक की लहर छायी हुई है, हरीश शर्मा 'यमदूत' मूल रूप से बरेली के रहने वाले थे। अभी 28 जनवरी को बदायूं जेल एवं रोटरी क्लब बिसौली बदायूं में कवि सम्मेलनों के दोनों कार्यक्रम करके 29 को मुंबई के लिए रवाना हुए।
नोएडा के काव्य प्रेमियों को भी उन्होंने कवि सम्मेलनों में अपनी हास्य रचनाओं से कई बार हंसाते हुए लोटपोट कर अपना परचम फहराया था। अपने मुंबई निवास पर उन्होंने एक दिन बिताया, एक फरवरी को मध्य रात्रि में अचानक सांस रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया।
साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन के नेशनल चेयरमैन पंडित साहित्य कुमार चंचल ने बताया कि हास्य के पुरोधा हरीश शर्मा 'यमदूत' के अचानक चले जाने से साहित्य जगत के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। ख़बर सुनते ही हर किसी की आँख नम है।