प्रभास संग अफेयर पर Kriti Sanon ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों थीं अब तक सगाई की खबरों पर चुप

 
कृति सेनन कुछ दिनों पहले ही प्रभास से अपनी सगाई को लेकर चर्चा में थीं। हालांकि तब कृति ने सगाई को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अब उन्होंने इस पर अपनी बात रखी है। कृति ने कहा है कि वह ऐसे मामलों पर कम से कम रिएक्शन देना चाहती हैं। कृति ने कहा, 'जनता इन चीजों को याद नहीं रखती। ये चीजें अभी चर्चा में हैं लेकिन धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी।'

Kriti Sanon ने कहा कि वह इन खबरों पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करतीं क्योंकि फिर इन्हें बढ़ावा मिलता है। लेकिन जब उन्हें लगता है कि इन खबरों से उनके परिवार पर असर पड़ रहा है या एक सीमा से ज्यादा इन पर बात हो रही है जो उनकी गरिमा और सम्मान पर आंच बन रही है, तब वह इन पर अपनी प्रतिक्रिया देती हैं। तब भी वह अपनी प्रतिक्रिया कम से कम रखती हैं।

इन दिनों कृति कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म शहजादा में नजर आ रही हैं। आने वाले दिनों में वह प्रभास के साथ आदिपुरुष में नजर आएंगी। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान और सनी सिंह भी काम कर रहे हैं।