Darren Kent passes away: एक्टर डैरेन केंट का निधन, इस रेयर बीमारी से जूझ रहे थे 36 साल के थे दिवंगत एक्टर

 

New Delhi: गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एक्टर डैरेन केंट  के निधन की जानकारी सामने आ रही है। एक्टर महज 36 साल के थे और इस कम उम्र में ही उनका निधन हो गया है।

बताया जा रहा है कि बीते 11 अगस्त को ही उनका निधन हो गया था। बीते दिन मंगलवार को  ट्विटर पर एक ट्वीट कर ये जानकारी दी गई की एक्टर का निधन हो गया है। हालांकि निधन के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

टैलेंट एजेंसी की तरफ से डेरेन केंट के निधन की पुष्टि की गई है। टैलेंट एजेंसी की तरफ से किए गए ट्वीट शेयर किया गया था। इस ट्वीट में लिखा गया था कि, "ये बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि हमारे खास दोस्त और क्लाइंट डेरेन केंट का निधन हो गया है। इस मुश्किल समय में हम उनके परिवार के साथ हैं।" इसके आगे एजेंसी ने 'रेस्ट इन पीस मेरे दोस्त' भी लिखा है।

गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एक्टर डैरेन केंट एक रेयर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें ऑस्टियोपोरोसिस, अर्थराइटिस और स्किन डिसऑर्डर था। काफी लंबे समय से वो इनका सामना कर रहे थे। कहा जा रहा है कि इन्हीं लंबी बीमारी से लड़ते-लड़ते उनका निधन हुआ है।