पंत के नाम पर फिर ट्रोल हुईं Urvashi Rautela
Oct 10, 2022, 19:36 IST
मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल हो रही हैं। उर्वशी आस्ट्रेलिया गई हैं और लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं। इसी बीच फैंस भी उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं। दरअसल, लोग कह रहे हैं कि क्या वह ऋषभ पंत का ध्यान भंग करने ऑस्ट्रेलिया गई हैं।
बता दें कि टी-20 विश्व कप शुरू होने वाला है और पंत भारतीय टीम में खेल रहे हैं, जिसके चलते वह आस्ट्रेलिया में ही हैं। ऐसे उर्वशी का रौतेला का वहां जाना लोगों को चर्चाएं शुरू करने का मौका दे रहा है। उर्वशी और ऋषभ पंत दोनों का आस्ट्रेलिया में होना नई-नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है। लोगों का कहना है कि उर्वशी ने ही ऋषभ पंत की क्रिकेट खराब की है। ऐसे में उर्वशी को पंत को अकेला छोड़ देना चाहिए।