Pathaan New Poster: शाहरुख खान की पठान का नया पोस्टर रिलीज

 

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की आने वाली फिल्म पठान का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। यशराज बैनर तले बन रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। पठान का नया पोस्टर यशराज फिल्मस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।

पोस्टर में शाहरुख खान अपनी गर्दन पर गन रखे नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है, उसे हमेशा लड़ाई में शॉटगन मिलती है। फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।