फिटनेस ऐसी कि उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है श्वेता तिवारी का
Oct 5, 2022, 08:34 IST
मुंबई। टीवी की चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। अपनी खूबसूरती के दम में श्वेता के लाखों-करोड़ों फैन्स हैं। फिट रहने के लिए श्वेता अकसर वर्कआउट करती रहती हैं, तभी तो 41 साल की उम्र में भी वह 23 साल की लगती हैं। हैल्दी डाइट के चलते श्वेता ने खुद को मेनटेन किया हुआ है।
यही वजह है कि श्वेता ने लगभग 10 किलो वजन कम कर लिया है। बताया जा रहा है कि दूसरे बच्चे के जन्म के बाद श्वेता का वजन 80 किलोग्राम के करीब पहुंच गया था, लेकिन अब उन्होंने लगभग दस किलो भार कम किया है। यही कारण है कि श्वेता फिटनेस और यंग दिखने के मामले में दूसरी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ती हैं।