अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति की आने वाली फिल्म मैरी क्रिसमस का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है। कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का पोस्टर शेयर किया है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ दक्षिण भारतीय सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी।
कैटरीना कैफ ने पोस्टर शेयर कर बताया कि इस फिल्म को क्रिसमस पर ही रिलीज किया जाना था, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। वहीं, विजय सेतुपति ने कमिंग सून का कैप्शन देकर फैंस को साल 2023 का एडवांस गिफ्ट दिया है। यह फिल्म हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज होगी।