Kerala SSLC 10th Result 2023: केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 99.7% पास, ऐसे करें चेक
Kerala Board SSLC 10th Result 2023: केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट sslcexam.kerala.gov.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
इस साल Kerala Board 10वीं की परीक्षा में कुल 4 लाख 19 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया गया है. केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल कुल छात्रों में से 99.7 फीसदी पास हुए हैं. बता दें कि इस बार 4,19,362 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 2,13,801 लड़के और 2,05,561 लड़कियां हैं. परीक्षार्थी रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Kerala Board 10th Result कैसे चेक करें?
1. केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sslcexam.kerala.gov.in पर जाना होगा.
2. वेबसाइट की होम पेज पर Kerala SSLC Result 2023 के लिंक पर जाना होगा.
3. इसके बाद Check Result के लिंक पर .
4. अगले पेज पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें.
5. रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इस साल कुल छात्रों में से 99.70 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. बता दें कि, केरल बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टम से रिजल्ट तैयार करता है. कुल छात्रों में से 68,604 स्टूडेंट्स को A+ ग्रेड प्राप्त हुआ है. बता दें कि, मल्लापुरम जिले से सबसे ज्यादा 4856 छात्रों को A+ ग्रेड मिला है. इस बार A+ ग्रेड पाने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है.
केरल एसएसएलसी 2023 के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा जारी की किए गए. राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने रिजल्ट की घोषणा की है. बता दें कि पिछले साल केरल एसएसएलसी परीक्षा में कुल 4,26,469 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 4,23,303 छात्रों को बोर्ड द्वारा पास घोषित किया गया. इनमें से 44,363 छात्रों को A+ ग्रेड मिला था.