Delhi News: इजरायली दूतावास के पास विस्फोट, मौके पर पहुंची स्पेशल सेल की टीम

 

New  Delhi: दिल्ली फायर सर्विस को मंगलवार शाम चाणक्यपुरी इलाके में इजरायल दूतावास के पास धमाके की कॉल आया। दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि फिलहाल घटनास्थल पर कुछ नहीं मिला है।

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, कॉल शाम करीब 5.47 मिनट पर आया था। जिससे दिल्ली पुलिस के पीसीआर ट्रांसफर किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर तलाशी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम और फोरेंसिंक टीम दूतावास के नजदीक जांच कर रही है।

मौके से एक लेटर बरामद हुआ है। जिसमें इजरायली राजदूत को संबोधित किया गया है। उधर इजरायली दूतावास ने शाम 5.10 मिनट के आसपास एक विस्फोट होने की पुष्टि की। वहीं, एक चश्मदीद ने कहा कि गेट के अंदर तैनात थे। एक तेज आवाज आई। इधर-उधर देखा तो कुछ नहीं दिखा। फिर हमने बाहर देखा तो पेड़ के पास धुआं उठता नजर आया।