कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- उनकी विचारधारा ने मणिपुर को जलाया

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मणिपुर मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है। वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला। देश का एक प्रदेश जल रहा हो तो देश का प्रधानमंत्री कुछ न कुछ तो कहेगा। आपको लगा होगा कि देश के पीएम हवाई जहाज से मणिपुर का दौरा करेंगे। कम से कम इंफाल में ही जाकर लोगों से बात करें, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि देश का पिछला कोई भी पीएम होता, चाहें फिर वो कांगेस का ही क्यों नहीं वह वहां जाकर बैठ जाते। मगर आपको हैरानी होगी देश के प्रधानमंत्री मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं। मणिपुर के बारे में बोल क्यों नहीं रहे हैं। क्योंकि नरेंद्र मोदी चुने हुए लोगों के प्रधानमंत्री हैं। आरएसएस के प्रधानमंत्री हैं। उन्हें मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है। वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP-RSS सिर्फ सत्ता चाहती है और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकती है। सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे। इनको देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस नेता राहुल गांधीने आगे कहा कि आपके दिल में देशप्रेम है। जब देश को चोट लगती है, देश के किसी नागरिक को चोट लगती है तो आपके दिल को भी चोट लगती है। आप उदास हो जाते हैं। मगर भाजपा और आरएसएस के लोगों को कोई दुःख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांटने का काम कर रहे हैं।