कांग्रेस नेता और सीलमपुर से 5 बार विधायक रहे मतीन अहमद AAP में हुए शामिल
Nov 10, 2024, 20:33 IST
New Delhi: कांग्रेस नेता और सीलमपुर से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। कुछ दिन पहले ही उनके बेटे चौधरी जुबैर अहमद और बहू शगुफ्ता चौधरी भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेता अहमद के पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, यमुना पार क्षेत्र में चौधरी मतीन अहमद जी जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते आए हैं।